NewsBy-Pulse24 News Desk
राजस्थान- वर्ल्ड डायबिटीज डे के मौके पर पी बी एम हॉस्पिटल के डायबिटिक रिसर्च एंड केयर सेंटर में विभागध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक अवैअरनेस प्रोग्राम हुआ। जिसमे प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी, आदिक्षक डॉक्टर पी के सैनी, विभागध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा, डॉक्टर हरदेव नेहरा, डॉक्टर पर्मेंद्र सिरोही, डॉक्टर रवि दत्त, व अन्य डॉक्टर्स ने कार्यक्रम में पैदल मार्च निकल कर डायबिटीज के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया ।
जिसमे सर्वप्रथम प्राचार्य डॉक्टर सोनी ने सभी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। जिसके बाद सभी डॉक्टर्स ने डायबिटीज के बढ़ते मरीजों और इसकी रोकथाम व उपचार के लिए अपने अपने विचार रखे । डॉक्टर वर्मा ने कहा की इसका जोखिम साल-दर-साल बढ़ता ही जा रहा है। अगर आप भी इसे उम्र बढ़ने के साथ होने वाली बीमारी मानते आ रहे हैं तो आपको फिर से विचार करने की आवश्यकता है। और कम उम्र के लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं।
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए ये बीमारी खतरनाक है। इसलिए सभी डायबिटीज के बारे में जानना और इससे बचाव के लिए निरंतर प्रयास करते रहना जरूरी है।