NewsBy-Pulse24 News Desk
जो सरकार की भाषा रही है जो उन्होंने कहा है वह अपनी कोई भी उपलब्धि नहीं बता पाए वहां पर सरकार ने अपनी कोई उपलब्धि नहीं बताइए न जाने कौन सी बातें कर करके गए हैं और सबसे बड़ी बात जो यह हमें समझ में आई है जब से समाजवादियों ने पीडिए का नारा दिया है अब तो यही लगता है भारतीय जनता पार्टी को डीएपी मे भी पीडीए नजर आ रहा है यह जो पीडीए का नारा है।
ऐसा भारतीय जनता पार्टी दूर से देख रहे हैं इन को पीडीए नजर आ रहा है अगर केन्द्रो पर गए होंगे वह लंबी-लंबी लाईन लगी हुई है सिर्फ वहां डीएपी पहुंच रहे है उन्होंने पूरी की पूरी बोरियां गायब कर दी हैं भ्रष्टाचार ऊपर हो रहा था डीएपी की बोरी ब्लैक में खरीदनी पड़ रही है पहले यह कहते थे रकम दोगुनी कर देंगे जिस तरीके से महंगाई बड़ी है लागत बड़ी है हमारा कितना हिसाब किताब लगता है किसान का बड़ा ही नुकसान हो रहा है।
सरकार किसानों को सही फसलों के दम नहीं दे पा रही है आलू के दम नहीं दे पा रही है किसानों को बिजली महंगी दी जा रही है किसानों को सारा सामान जो बाजार से ले रहे हैं सब महंगा मिल रहा है जीएसटी ने सारी चीज महंगी कर रखी है महंगाई की मार गरीबों पर पड़ी है लेकिन उससे ज्यादा किसान भाइयों पर पड़ी है।