कुमाऊं रेजीमेंट के ‘‘रेजांग ला के पहले लोकोमोटिव का हुआ शुभारंभ‘‘

कुमाऊं रेजीमेंट के ‘‘रेजांग ला के पहले लोकोमोटिव का हुआ शुभारंभ‘‘

Spread the love

बरेली , उत्तरप्रदेश – बरेली में एक ऐतिहासिक और गर्वपूर्ण क्षण में ब्रिगेडियर, कुमाऊँ रेजिमेंट श्री संजय यादव, वी.एस.एम. एवं मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर रेजांग ला सिरीज के पहले लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह लोकोमोटिव कुमाऊँ रेजिमेंट के युद्ध नायकों को समर्पित है और उन वीर सैनिकों को श्रृद्धांजलि अर्पित करता है जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी। रेजांग ला डे समारोह को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर संजय यादव, वी.एस.एम. ने सशस्त्र बलों के बलिदानों को पहचानने और उनका जश्न मनाने में भारतीय रेलवे के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ऐसे वीरतापूर्ण कार्यों को याद रखने के महत्व को रेखांकित किया, जिससे सभी नागरिकों में गर्व और जिम्मेदारी की भावना जागृत हो सके।

ब्रिगेडियर संजय यादव, वी.एस.एम. ने आगे बताया कि रेजांग ला लोकोमोटिव प्रेरणा का वह ऐतिहासिक स्रोत रेजांग ला का युद्ध है, जहाँ कुमाऊँ रेजिमेंट के सैनिकों ने अद्वितीय साहस और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया, जब वे असाधारण चुनौतियों का सामना कर रहे थे। इस लोकोमोटिव को इन वीर योद्धाओं को समर्पित करके, भारतीय रेलवे और भारतीय सेना उनकी विरासत को संरक्षित करने और आने वाली पीढ़ियों को उनके देशभक्ति और शौर्य की कहानियों से प्रेरित करने का उद्देश्य रखते हैं। यह पहल भारतीय सेना और भारतीय रेलवे की उस साझा प्रतिबद्धता का प्रमाण है जो राष्ट्र और इसके रक्षकों के सम्मान को बनाए रखने के लिए है।

मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने अपने संबोधन में कहा कि रेलवे एवं सेना का प्रयास था कि इसके जरिये लोगों को चीन युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों के बारे में जानकारी दी जाये। यह इंजन मालगाड़ी में लगकर देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर जायेंगे और वहाँ रिजांग ला के वीर जवानों की गौरवगाथा से लोगों को अवगत करायेंगे। मंडल रेल प्रबंधक ने आगे बताया कि यह पहल पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल द्वारा की गई है। जोकि भारतीय सेना और नागरिकों के बीच मजबूत संबंधो को रेखांकित करती है।

इस कार्यक्रम के दौरान शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई, जिसमें गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों और नागरिकों ने एकत्र होकर उनकी स्मृति का सम्मान किया। स्टेशन परिसर में ही एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें रिजांग ला युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए वीरों की वीरगाथा को दर्शाया गया। इसके एक्स पूर्व अपर मंडल रेल प्रबंधक मो. शमीम ने मुख्य अतिथि एवं अन्य आगतजनों का स्वागत किया। समारोह में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों, रेलवे के शाखा अधिकारियों सहित भारी संख्या में सैनिक, रेल कर्मचारी एवं रेलवे के सम्मानित यात्री उपस्थित थे।


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *