News By:Pulse24 News
हजारीबाग , झारखण्ड – हजारीबाग शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाखे कन्निस्तान रोड़ मे दिनांक 06 अगस्त 2024 को विष्णुगढ़ स्थित लक्ष्मी नर्सिंग होम के संचालक परशुराम प्रसाद जो कि ग्राम नोनगाँव पोस्ट थाना- पत्थलगड्डा जिला चतरा के स्थायी निवासी जो वर्तमान में लाखे न्यू कॉलनी में रह रहे थे , की अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना काण्ड सं0-159/24, के तहत् घारा-103(1)/3 (5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। काण्ड अनुसंधान के क्रम में इस काण्ड के घटना में संलिपत आप्रथामिक अभियुक्त नाम उमेश कुमार पाण्डेय उम्र करीब 32 वर्ष पिता का नाम- बासुदेव पाण्डेय पत्ता- – ग्राम-सेंरेगढ़ा थाना- बालूमाथ जिला-लातेहार को दिनांक 17 सितम्बर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है , जिसके पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल जिसमे दो 7.65 MM का जिन्दा गोली लोड एक काले रंग की अपाची मोटरसाईकिल जिसका इंजन नं0-AE8FR250053 एवं वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन बरामद किया जा चुका जा चुका है। घटना में सलिप्त अप्रथामिकी अभियुक्त धनु पासवान पे० अर्जुन राम सा० दीपुगढ़ा थाना कोर्रा जिला हजारीबाग को टंडवा थाना काण्ड सं0-268/24, दिनांक-09 सितम्बर 2024 मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है , जिसे इस काण्ड में रिमाण्ड किया गया है। अनुसंधान के क्रम में त्वरित कारर्वाइ करते हुए इस काण्ड के घटना में सलिप्त अन्य चार अप्रथिमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेजा जा रहा है। सभी गिरफ्तार अप्रथामिकी अभियुक्तों के द्वारा अपने अपने अपराध स्वीकारोक्ति ब्यान में घटना में संलप्त रहने एंव घटना कारित करने की बात स्वीकर की है।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम:-
(1) विक्की पासवान उम्र करीब 29 वर्ष पे० हीरा पासवान, पता धनगड्डा थाना टंडवा जिला चतरा
(2) उमेश्वर साहू उम्र-50 वर्ष पे० मुंशी साव, पता नापो खुर्द, थाना- बड़कागांव जिला हजारीबाग (3) ओम प्रकाश गुप्ता उम्र 29 वर्ष पे0 रामवृक्ष साव, पता नवादा, थाना- ईटखोरी जिला चतरा,
(4) संजय साव उम्र 34 वर्ष पे० जुगेश्वर साव, पता नापो खुर्द, थाना- बडकागाँव जिला हजारीबाग
बरामद समानः-
- एक मोटोरोला कम्पनी का मोबाईल फोन जिसका IMEI NO-350103445331679 बिना सिम का
- एक सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन जिसका IMEI NO-352053262285235 जिसमें जियो कम्पनी का सिम ,
मोबाईल नं0-9693048690 का सिम लगा हुआ।
- एक सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन जिसका IMEI N0-350018553136779 जिसमें जियो कम्पनी का सिम ,
मोबाईल नं0-9835201082 का सिम लगा हुआ।
- एक रियलमी कम्पनी का मोबाईल फोन जिसका IMEI NO-866097073426446 जिसमें जियो कम्पनी का सिम ,
मोबाईल नं0-9334195496 का सिम लगा हुआ।
- एक विवो कम्पनी का मोबाईल फोन जिसका IMEΙ Ν0-861861068169393 जिसमें जियो कम्पनी का सिम , मोबाईल
नं0-9905944282 का सिम लगा हुआ।
- एक सैमसंग कम्पनी का मोबाईल जिसमें एयरटेल कम्पनी का सिम , मोबाईल नं0-9939118638 का सिम लगा हुआ।
श्री अमित आनंद (भा०पु० से०) अंनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, हजारीबाग।
पु०अ०नि० कुणाल किशोर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना हजारीबाग।
पु०अ०नि० जितेन्द्र भगत, मुफ्फसिल थाना हजारीबाग।
पु०अ०नि० सत्यम, मुफ्फसिल थाना हजारीबाग।
पु०अ०नि० सिद्दनाथ कुमार मुफ्फसिल थाना हजारीबाग।
स०अ०नि० साकेश कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना हजारीबाग।
मुफ्फसिल थाना सशस्त्र बल।