NEWS BY: Pulse24 News
उत्तरकाशी, उत्तराखंड – खबर उत्तरकाशी जनपद के डुंडा प्रखंड से है जहां पर विद्युत विभाग चिन्यालीसौड़ के द्वारा सिलक्यारा बैंड में विद्युत चोरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया और विद्युत चोरी करने वाले शातिरों को विद्युत की चोरी करते हुए पकड़ा गया जिनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। विद्युत उपखंड अधिकारी प्रमोद भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत चोरी के सम्बन्ध में लगातार अनेकों गावों से उन्हे शिकायतें मिल रही थी। जिस पर उनकी टीम के द्वारा समय-समय पर छापेमारी कर कार्यवाही भी की जा रही है। आज उनकी टीम के द्वारा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा बैंड में छापेमारी की गई।जिसमें गंगा लाल, कृति लाल, बुद्धि लाल, पंकज, बिधिया लाल, बितल लाल, तथा जयलाल (सात लोगों) को विद्युत की चोरी करते हुए ऑन स्पोर्ट पकड़ा गया।
उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा और यह छापेमारी का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
विद्युत विभाग की इस टीम में अवर अभियंता आशीष कुमार, मीटर रीडर चन्द्रप्रकाश अवस्थी, लाइनमैन मदनलाल, बिहारी लाल इत्यादि मौजूद थे।