अमरावती , महाराष्ट्र – दिनांक 26/11/2024 को हनुमान गढ़ी,भानखेड़ा रोड़ पर बनने जा रहे रिट्रीट सेंटर का भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ। ब्रह्मा कुमारीज की संयुक्त मुख्य प्रशासिका आदरणीय राजयोगिनी संतोष दीदी जी, राजयोगिनी सीता दीदीजी,राजयोगिनी रजनी दीदी (ब्रह्मा कुमारीज नागपुर),प्रसिद्ध समाज सेवक लप्पी भैया जाजोदिया जी, श्री हरीश आडवाणीजी, श्री सच्चिदानंद उधवाणीजी, तालुका की सभी सेवाकेंद्र की निमित्त बहने एवं ईश्वरीय परिवार के हजारों भाई बहनों के सम्मुख संपन्न हुआ। परमात्मा की याद और बी के अनुष्का डे के द्वारा स्वागत नृत्य के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। आदरणीय दीदीजी ने बधाई देते हुए आवाहन किया कि आपके तन, मन, धनश्रेष्ठ भावनाओं से यह कार्य जल्दी ही संपन्न होगा। प्यारा बाबा हमे स्वयं को सफल कराने के अलग अलग रास्ते खोलता है, हमें समय को परखते हुए ईश्वरीय कार्य को संपन्न करना है। सीता दीदीजी ने बनने जा रहे रिट्रीट की जानकारी देते हुए कहा कि यहां 3000 से भी ज्यादा लोगों के लिए हॉल, मधुबन के जैसे चार धाम और गार्डन बनेगा।
Posted inमहाराष्ट्र