झारखण्ड – विनोबा भाई विश्वविद्यालय के कला एवं संस्कृति समिति के तत्वाधान में सोमवार को कौटिल्य भवन में अवस्थित प्रबंधन विभाग के पुस्तकालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग विभाग कुल 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन डॉ विनीत भानखेड़ा एवं डॉ कनुप्रिया ने किया। डॉ जॉनी रूफीना तिर्की ने इन दोनों शिक्षकों के साथ निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। प्रतिभागियों को कल डेढ़ घंटे का समय दिया गया। इसमें प्रबंधन विभाग कि शिवानी को प्रथम स्थान शिक्षा शास्त्र विभाग की रश्मि को द्वितीय स्थान तथा फिजियोथैरेपी विभाग की संध्या को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया। विजेता प्रतिभागियों को अब रंगोली का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन्हें ए.आई.यू. के नियम परिनियम से भी परिचित कराया जाएगा। इसमें से एक प्रतिभागी को अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए स्नातकोत्तर विभागों के दल मे शामिल किया जाएगा। मंगलवार 3 दिसंबर को मल्टीपरपज परीक्षा भवन में ऑन द स्पॉट पेंटिंग तथा कार्टूनिंग की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । साथ ही आर्यभट्ट सभागार में “एक राष्ट्र एक चुनाव” पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
Posted inझारखंड