NEWS BY: Pulse24 News
हापुड़ , उत्तर प्रदेश – जनपद हापुड़ में पशुपालकों को प्रोत्साहन देने हेतु आनंदा चेयरमेन डाक्टर राधेश्याम दीक्षित ने अपने चिलिंग संयंत्र पर पशु गोबर से निर्मित उपला द्वारा संचालित ग्रीन शीतल सयंत्र का उद्घाटन किया । जिससे से 60 % ऊर्जा की बचत होगी ओर जो पशुपालकों का आय का जरिया बनेगा । इस संयंत्र का आविष्कार न्यू लीफ डायनामिक टेक्नोलॉजी द्वारा किया गया है । आनंदा डेरी चेयरमेन डा राधेश्याम दीक्षित ने बताया कि यह ग्रीन शीतल संयंत्र भारत में पहली बार आनंदा ने पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने लिए अपने संयंत्र पर स्थापित किया है । इस संयंत्र से ऊर्जा की बचत होगी ओर पशुपालकों की आमदनी बढ़ेगी , आनंदा सदैव नई नई तकनीकी पर काम करती रही है। आनंदा डेरी अपने सभी संयंत्र पर ग्रीन शीतल संयंत्र स्थापित करेगी ।