NEWS BY: Pulse24 News
पुरी , ओडिशा – अतंराष्ट्रीय बालुका शिल्पी मानस कुमार साहू ने अपने बालुका कला के माध्यम से दिसंबर 4 को राष्ट्रीय नेवल डे के शुभ अवसर पर पुरी गोल्डन बीच पर एक सुंदर कलाकृति को तैयार किया है। पुरी मे आयोजित होने वाले राष्ट्रीय नौ सेना दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय नौ सेना की गाथा को बालुका कलाकृति के माध्यम से दर्शाया है। उन्होंने अपने इस बालुका कलाकृति में एक सुंदर संदेश भी दिया है। इस बालुका कलाकृति को बनाने के लिए मानस साहू जी को कुल 8 घंटे का समय लगा। इस बालुका कलाकृति की चौड़ाई लगभग 20 फुट एवं इसे बनाने के लिए मानस जी ने कुल 10 टन बालू का उपयोग किया है।