NEWS BY: Pulse24 News
हुगली जिला प्रशासन के उद्योग से आज चुचुडा़ सेंट्रल ग्राउंड में जातीय झंडा फहराकर 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया हुगली जिलाधिकारी मुक्ता आर्या ने 76 वे गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश वासियों को संबोधित किया, DM मुक्ता आर्या ने राज्य सरकार के जन कल्याणी प्रकल्प के बारे में लोगों को जानकारी दी उन्होंने कहा कि राज्य वासियों के हित के लिए राज्य सरकार ने कई इस्किम लागू किया है जो सभी वर्गों के लोगों को इंजन कल्याणी प्रकल्प द्वारा लाभ मिल रहा है, जैसे किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, स्टूडेंट के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड साबूज साथी कन्याश्री, महिलाओं के लिए लक्ष्मी भंडार इस तरह के अनेकों प्रकल्प है जिसके माध्यम से लोगों को लाभ मिल रहा है। राज्य सरकार के इन जन कल्याणी प्रकल्प का लाभ सबसे ज्यादा हुगली वासियों को मिल रहा है जो अपने आप में हुगली प्रशासन और हुगली वासियों के लिए गर्व की बात है