NEWS BY: Pulse24 News
KOTDWAR , UTTARAKHAND – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज दिनांक 08.03.2025 को महाविद्यालय की रेड क्रॉस सोसाइटी, हंस फाउंडेशन और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) के संयुक्त तत्वाधान में डॉ पी0डी0ब0हि0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और RESCUE TRAINING का आयोजन किया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर ,हीमोग्लोबिन तथा अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। एनडीआरएफ की टीम ने छात्राओं की ऊंचाई से रस्सी (रैपलिंग)के माध्यम से सुरक्षित तरीके से नीचे उतरने की तकनीक का प्रशिक्षण भी दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0डी0एस0 नेगी ने तीनों संस्थानों के इस संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं में आत्मनिर्भरता और जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं। रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रभारी डॉ0 मीनाक्षी वर्मा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस शिविर का उद्देश्य छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और आपदा की स्थिति में आत्मरक्षा के लिए तैयार करना है। रेड क्रॉस सोसाइटी हमेशा समाज सेवा और जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहती है।
डॉ अंशिका बंसल ने कहा कि यदि महिला स्वस्थ और सुरक्षित रहेगी तभी वह स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकेगी। यह शिविर छात्राओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी। हंस फाउंडेशन के सीएमओ डॉ एम0एस0 रावत ने भी स्वास्थ्य और समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की प्रभारी प्रोफेसर प्रीति रानी, डॉक्टर जुनीष कुमार, डॉक्टर सुषमा थलेड़ी, एन0एस0एस0 प्रभारी डॉक्टर सरिता चौहान, डॉ संदीप कुमार, डॉ रोशनी अस्वाल, दो नवरत्न सिंह, डॉ जितेंद्र दिवाकर, डॉ अमित गॉड, डॉ0 सोमेश ढोंडियाल तथा महाविद्यालय के अन्यप्राध्यापक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।