NEWS BY: Pulse24 News
Uttarakhand Police Bharti 2025 पौड़ी , उत्तराखंड – वर्तमान में Uttarakhand Police Bharti 2025 / पी0ए0सी0/आई0आर0बी0(पुरूष) शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा राज्य के विभिन्न जनपदों में चल रही है। इसी क्रम श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह की अध्यक्षता में दिनांक: 24.02.2025 से पौड़ी के कण्डोलिया मैदान में उत्तराखण्ड पुलिस भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रारम्भ की गई। जनपद पौड़ी में दिनांक 24.02.2025 से 04.03.2025 तक चलने वाली शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा में कुल 3707 पुरूष अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसमें से प्रतिदिन 500 पुरूष अभ्यर्थियों में से कुल उपस्थित हो रहे अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षण निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिये शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा की सभी स्पर्धाओं की नियमानुसार वीडियोग्राफी की जा रही है शारीरिक मानक दक्षता प्रतियोगिताओ में सर्वप्रथम अभ्यर्थियों की नापजोख (ऊंचाई-छाती), बाल थ्रो, लंबी कूद, चिनअप, दण्ड बैठक, पुसअप के बाद अंत में 3000 मीटर दौड़ का आयोजन किया जा रहा है इसके साथ ही भर्ती करवाने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के फर्जी प्रलोभन देने वाले तत्वों पर भी विशेष रूप नजर रखी जा रही है।
Also View – https://pulse24news.com/देव-भूमि-उद्यमिता-कार्यक/