NEWS BY: Pulse24 News
वलसाड , गुजरात – जिला वापी जीआईडीसी में स्थापित नितिन डाई केम नामक कंपनी सामने बने नाले में केमिकल छोड़ते हुए नजर आई। हमने केमिकल छोड़ती कंपनी की जानकारी फोन पर और वीडियो भेज कर जीपीसीबी और वापी ग्रीन एनवायरो के अधिकारी को दी। जानकारी मिलते ही जीपीसीबी और वापी ग्रीन एनवायरो के अधिकारी ने तुरंत अपनी जांच टीम को भेज कर अपनी कारवाई शुरू कर दी। वापी जीआईडीसी की कई केमिकल कंपनिया हजार्डियस केमिकल वेस्ट वापी और अपने आसपास के इलाको में फेंक देते हे, साथ ही हानिकारक केमिकल वेस्ट नदी नालों के जरिए भी सीधा बहा देते है। इनकी वजह से वापी और आसपास के कई इलाकों की जमीन बंजर बनती जा रही है और पीने के पानी के स्त्रोत भी खराब हो रहे है। इस तरह की कंपनी के उपर जीपीसीबी और संबंधित अधिकारी द्वारा सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।