NEWS BY: Pulse24 News
बागडिही , ओडिशा – ओडिशा राज्य के झारसुगुडा में दिनांक 22 दिसम्बर 2024 रविवार को सांस्कृतिक भवन में झारसुगुडा साहित्य संसद द्वारा पत्रकार अजय कुमार शर्मा के तत्वावधान में राजेश साव की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रजराज नगर डानियल स्कूल के डायरेक्टर विजय पट्टनायक, मुख्य वक्ता अधिवक्ता त्रिनाथ गुआल (जनरल सेक्रेटरी) सम्मानित अतिथि बनमाली सराफ, रत्नाकर नाएक, राजेश साव, अजय कुमार शर्मा मंचासीन रहे। सर्वप्रथम माँ सरस्वती वन्दना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। कविताओं की रस धारा कवि सम्मेलन में बही। कवि प्रकाश सोनी द्वारा माँ सरस्वती वन्दना के साथ कविता पाठ किया गया, नीलम शुक्ला, विजय पट्टनायक, बनमाली सराफ, अजय कुमार शर्मा, त्रिनाथ गुआल द्वारा कविता पाठ एवं कविताओं पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार शर्मा ने किया धन्यवाद राजेश साव ने दिया।