NEWS BY: Pulse24 News
कोसी कलां , उत्तर प्रदेश – गोल्डन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में श्री रतिराम सरपंच जी की स्मृति में आयोजित 38वे अंतर्राज्यीय कोसी आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा क्वॉटर फाइनल मैच विजय यादव एकेडमी फरीदाबाद और फ्रीडम स्पोर्ट्स क्लब उत्तराखंड के मध्य खेला गया , जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका कोसी कलां के पूर्व चैयरमैन श्री नरेन्द्र कुमार इंजीनियर जी द्वारा टॉस उछाल कर किया गया। टॉस उत्तराखंड की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की टीम ने पहले चार विकेट 39 रन पर ही खो दिए पर बल्लेबाज विकास लोहिया ने श्रेष्ठ त्यागी के साथ मिल कर एक छोटी महत्वपूर्ण साझेदारी कर अपनी टीम के स्कोर को 10 ओवर ने 4 विकेट खो कर 72 रन पर पहुंचा दिया परन्तु फरीदाबाद के गेंदबाजों ने पलटवार करते हुए उत्तराखंड की टीम को 20वें ओवर में 111 रन के स्कोर पर समेट दिया। विकाश लोहिया ने 35,देव सेठी ने 14 और श्रेष्ठ ने 12 रन बनाए
आयुष ने 4 पीयूष ने 3 और सैंडी ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी फरीदाबाद की टीम ने अपना पहला विकेट में अपनी पारी की पहली गेंद पर होने के बाद उत्तराखंड को कोई मौका नहीं दिया बल्लेबाज आकाश अंटील ने पांच और पीयूष गिरधर ने छह छक्के लगाकर अपनी टीम को आठ ओवर चार बॉल में आसान जीत दिलाकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पीयूष गिरधर ने 56,आकाश अंटील ने 33 और राहुल दलाल ने 16 रन बनाए ,अजयराज और पुष्कुमार ने 1–1 विकेट लिया। आज का प्लेयर ऑफ द मैच बजरंग विद्या मंदिर स्कूल के डायरेक्टर लोकेश पाराशर जी द्वारा पीयूष गिरधर को दिया गया।आज का मैच विजय यादव एकेडमी फरीदाबाद 7 विकेट से जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी। कल का मैच राका मथुरा और एग्रीबीड क्लब मुंबई के मध्य खेला जाएगा।
इस मौके पर गोल्डन क्लब के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, उपाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, संरक्षक विवेक चौधरी प्रबंधक वीरेंद्र चौधरी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मुकुंद,मीडिया प्रभारी जिब्रान हुसैन एड., रोहताश चौधरी, महेंद्र चौधरी, मयंक प्रताप,तन्मय चौधरी,जीतू पंडित, अप्पू खान,डॉक्टर रामवीर,दीपक कुमार, भरत चौहान, नरेश अत्री एड.,सुभाष शर्मा एड.,वसीम,कुलदीप चौधरी, देवकीनंदन,पप्पू खान,आदि मौजूद रहे