NEWS BY: Pulse24 News
आज गणतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सर्वजातीय पंचायत के अध्यक्ष सतपाल राणा ने ग्रामीण हल्के में कई कार्यक्रम में पहुंचकर के ध्वजारोहण किया, जिसमें पूर्वाचल जन सहयोग समिति, राजपूत धर्मशाला पानीपत, विक्टर पब्लिक स्कूल शिव नगर व सर्वजातीय पंचायत के प्रत्याशी भोला उर्फ वकील के कार्यालय मे झंडा फहरा करके 76 वा गणन्तन्त्र दिवस धुमधाम से मनाया गया ,इस अवसर पर बोलते हुए राणा ने कहा है कि आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था सविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के लिखे हुए संविधान की बदौलत ही खुले में हर भारत वासी को सांस लेने की आजादी मिली है राणा ने कहा है कि हजारो कुर्बानियां देने के बाद ही हमारे को यह दिन देखने को मिला है, प्रत्येक भारत वासी को हमारे बलिदानियों को नही भुलना चाहिये ,इस अवसर पर वकील उर्फ भोला, लाला नरेश पाल ,शमशाद, इशाक, एडवोकेट आनंद राणा,जीवन, दीपक ,राजपूत सभा के प्रधान सुरेश राणा, यशपाल राणा, कर्मवीर राणा, विरेन्द्र राणा,धीरज राणा, पूर्वांचल सभा के प्रधान अरुण सिंह, जयप्रकाश सिंह,सोहन वर्मा, गौतम राणा,तेजपाल पांचाल , रामबीर, बलदेव अरोड़ा हनुमान, समाजसेवी शिवकुमार शर्मा, नितिन शर्मा, दीपक बरेजा,कालु भिखारी व अन्य सम्मानित कालोनी वासी मौजूद रहे।