NEWS BY: Pulse24 News
चंदौली , उत्तर प्रदेश – पहाड़ी झरने पर क्रिसमस की छुट्टी मनाने पहुचे बड़ी संख्या में बिहार क्षेत्र के सैलानी पहुंचे। सैलानी पहाड़ी झरने पर जान जोखिम में डालकर मस्ती करते दिखाई दिए। बिहार पुलिस के जवानों की मौजूदगी में यूपी सीमा में घुसकर सैलानी मस्ती करते दिखे। कर्मनाशा नदी पार कर के यूपी की सीमा में दाखिल होकर पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते और नहाते हुए पिकनिक मानते रहे। इन सैलानियों का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बिहार के सैलानी झरने पर यूपी पुलिस के जवानों के न होने का लाभ उठा रहे हैं।