NEWS BY: Pulse24 News
कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को माननीय संसद सदस्य (राज्य सभा) डॉ० नरेश बंसल जी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी ने राज्यसभा सासंद नरेश बंसल को पौधा देकर स्वागत किया. सांसद महोदय ने बैठक लेते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि एनजीओ, लायंस क्लब, रोटरी क्लब की सहायता से सड़क सुरक्षा के प्रति जनमानस में जागरूकता लाई जाए इसके लिए स्कूलों-कॉलेज आदि में में जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया जाएं ताकि नई पीढ़ी जागरूक और जिम्मेदार हो सके तथा स्कूलों में सड़क सुरक्षा के नियमों वाले पोस्टर ओर होल्डिंग भी लगाएं जिससे बच्चे जागरूक बनी रहें।