NEWS BY: Pulse24 News
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 19 जनवरी को ट्राइसिटी में देशभक्ति से ओतप्रोत डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर पंचकूला में आज एनके प्रोडक्शन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जोकि यह आयोजन एनके प्रोडक्शन और एनआरए डायरेक्शन द्वारा करवाया जा रहा है। इसमें दूसरे प्रदेशों से भी प्रतिभागी आकर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। वहीँ इस बारे जानकारी देते हुए नेहा खन्ना ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों के मन में देशप्रेम को बढ़ाना और लोगों को देशभक्ति रंग में रंगना है ताकि हम सभी मिलकर देश में प्रेम और सद्भावना का प्रकाश चारों तरफ कर सकें और इसके साथ ही देश के युवाओं में छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाना है ।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में चार से 4 वर्ष से 17 वर्ष के बच्चों के लिए पैट्रियोटिक अवार्ड व डांस ब्लास्ट कार्यक्रम कॉस्मो मॉल जीरकपुर में 19 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर टीवी कलाकार, व समाजसेवी भी वहां पहुंचेंगे और प्रतिभावान बच्चों को अपना आशीर्वाद देंगे। इस आयोजन के लिए जहां एक तरफ अनेकों प्रतिभागी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे इसके साथ ही कईं पार्टियों के नेता , बिजनेसमैन भी इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे । वही इस बारे जानकारी देते हुए नेहा खन्ना ने बताया कि इस आयोजन में पैट्रियोटिक ब्राइडल , पैट्रियोटिक अवार्ड सेरेमनी, और इसके अलावा पैट्रियोटिक ब्राइडल वॉक रहेगी इस थीम का उद्देश्य युवाओं को आगे लेकर आना और उन्हें प्रोत्साहित करना इसके साथ ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश के सभी नौजवानों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और इसके साथ ही ग्रहणी महिलाओं को उनके सपने साकार करने के लिए और उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को सामने लेकर आना है।
वही इस बारे जानकारी देते हुए एनके प्रोडक्शन की डायरेक्टर नेहा खन्ना ने बताया कि इस आयोजन में उनके साथ देने बतौर मुख्यातिथि मशहूर समाज सेवी एमके भाटिया, मुख्यातिथि शालू गुप्ता, एमडी एन के प्रोडक्शन राशिब अरोड़ा, समाजसेविका सीमा ठाकुर, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन हरियाणा के जनरल सेक्रेटरी विजेश शर्मा, सेलिब्रिटी गेस्ट में मैनी बोपराए, टाइगर हरमीक सिंह, ज्यूरी मेम्बर दीपेश शेखरी, मनप्रीत कौर, लखविंदर मीत सिंह होंगे।