NEWS BY: Pulse24 News
उत्तरकाशी , उत्तराखंड – ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस की नशे तथा अवैध मादक द्रव्यों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के देखरेख मे तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुये देर सांय को उत्तरकाशी, तेखला पुल के पास से अनिल पुत्र देवचंद ग्राम स्यावा भटवाडी उम्र 36 वर्ष व रमेश पुत्र विजेंद्र सिहं ग्राम बयाण पोस्ट मनेरी उम्र 40वर्ष के क्रमशः 733 ग्राम तथा 775 ग्राम ( कुल 1 किलो 508 ग्राम) अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद चरस की कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धारा 8/20 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। विधिक कार्यवाही जारी है।
पुलिस टीम में उ0नि0 विनोद सिंह पंवार , हे0कानि0 महेन्द्र सिंह कानि0 दीपक चौहान विशेष रूप से शामिल थे ।