NewsBy-Pulse24 News Desk
उत्तरप्रदेश- कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिक लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है जहां परिजनों का आरोप है कि नाबालिक लड़की क्षेत्र में ही रहने वाले झोलाछाप डॉक्टर वसीम के यहां नर्स का काम करती थी पिछले महीने उसने लड़की के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था।
आरोपी ने लड़की को धमकी दी थी कि अगर उसने यह बात किसी को भी बताएगी तो वो उसे जान से मार देगा, जिसकी वजह से लड़की डर गई और उसने इस घटना के बारे में किसी को जानकारी नहीं दी लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई उसके बाद पीड़िता ने परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया।
यह भी पढ़ें- छात्रा जहर पीकर पहुंची स्कूल, अस्पताल में कराया भर्ती
हालांकि पहले पुलिस इस पूरे प्रकरण में मुकदमा दर्ज करने के लिए टालमटोल कर रही थी लेकिन जैसे ही पूरे मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं डीसीपी सेंट्रल दिनेश कुमार त्रिपाठी का कहना है की कर्नलगंज थाने में FIR दर्ज कर ली गई है आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की विधिक कार्रवाई की जा रही है।