NEWS BY: Pulse24 News
पौड़ी , उत्तराखंड – आगामी होली पर्व व रमजान माह में आपसी सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर जनपद के थाना प्रभारियों ने पीस कमेटी बैठक ली। होली के दृष्टिगत व शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी गढ़वाल श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आगामी होली व रमजान माह को सकुशल सम्पन्न करने हेतु गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, पीस कमेटी एवं सीएलजी सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार, लैंसडाउन व थाना लक्ष्मणझूला के प्रभारियों द्वारा आगामी होली पर्व व वर्तमान में चल रहे रमजान माह को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाये जाने के सम्बन्ध में अपने-अपने थाना परिसर में पीस कमेटी बैठक आयोजित की गयी। जिसमें होली पर्व, रमजान माह को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सभी समुदाय के लोगों से शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गई साथ ही बताया गया कि किसी भी तरह की हुड़दंग होने पर सूचना तुरन्त पुलिस प्रशासन को देने हेतु प्रेरित किया गया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, सीएलजी सदस्यों से अपील की गई कि आगामी होली पर्व के दौरान अपनी-अपनी दुकान/कॉम्प्लेक्स में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से सुचारू रखें। थाना क्षेत्रान्तर्गत होलिका दहन का आयोजन स्थानीय लोगों द्वारा किया जाता है अतः होलिका दहन के दौरान शांति व सौहार्द बनाये रखने हेतु अपील की गई। साथ ही सभी मस्जिदों के अध्यक्ष व प्रबंधकों को रमजान को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु नमाज रोड़ पर अदा न करने हेतु बताया गया। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर सूचना तुरन्त पुलिस प्रशासन को देने एवं अफवाह पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर किसी तरह की जानकारी बिना सोचे-समझे फारवर्ड न करने के सम्बन्ध में बताया गया। सभी सम्मानित जनों द्वारा दोनों त्योहारों को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।