News By:Pulse24 News Desk
मध्यप्रदेश- दतिया उनाव थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 14 वर्षीय बालक राजवीर पुत्र रामपाल गुर्जर, अपने बड़े भाई के साथ खाना खा कर आ रहा था। तभी, पवन यादव, संदीप यादव, बंटी यादव, नाम के तीन अज्ञात बदमाश बाइक से आए और राजवीर नाम के बालक पर हमला कर उसके पेट में तंमचे से गोली मार दी।
गोली लगने से राजवीर वहीं पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वहीं आरोपी राजवीर पर हमला करने के बाद वहां से फरार हो गए। बता दें कि गोली मारने वाले आरोपियों का पता मकोनी गांव का बताया जा रहा है। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
यह भी पढ़े- इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
उनाव थाना पुलिस द्वारा बदमाशों के घर पर दबिश दी जा रही है। फिलहाल राजवीर नाम के बालक पर गोली मारने वाले बदमाशो के गिरफ्तार होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।