NEWS BY: Pulse24 News
हल्द्वानी , उत्तराखंड – नगर पंचायत लालकुआं में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह लोटनी जी की अध्यक्षता में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को अधिशासी अधिकारी महोदय श्री राहुल कुमार जी के प्रयासों से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया जिसमें सुचेतना समाज सेवा संस्थान से आई श्रीमती ज्योतिका सक्सेना व श्रीमती रिंकी सक्सेना के द्वारा हर्बल कलर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। आज के समय में बाजार में केमिकल युक्त रंग गुलाल मिलता है, वहीं हर्बल कलर बनाने में कोई केमिकल इस्तेमाल नहीं किया जाता है। निर्मला सोसाइटी से संजीव भटनागर जी द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक माह के जूट बैग,व जूट से बनने वाले अन्य प्रोडक्ट व मूज घास प्रशिक्षण के विषय में बताया गया जो कि टाटा मोटर्स कंपनी के सहयोग से कराया जाएगा। सिटी मिशन मैनेजर सीमा पांडे द्वारा समूह की महिलाओं को समूह के रजिस्टर के रखरखाव, सीसीएल व संगठन की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार, सिटी मिशन मैनेजर सीमा पांडेय,मनोज बरगली व समूह की महिलाएं उपस्थित रही।