NewsBy-Pulse24 News Desk
साहरनपुर,उत्तरप्रदेश- नकुड़ थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज 5 घंटे में वाहन चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया। कोतवाली प्रभारी अवनीश गौतम ने बताया कि पंकज चौधरी, निवासी रामपुर मनिहारन, ने अपनी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना दी थी। तहरीर मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
पुलिस की मुस्तैदी के चलते चेकिंग के दौरान रजनीश और सुनील नामक दो शातिर वाहन चोर मलकपुर रोड के पास रॉयल सिटी के पास पकड़े गए। दोनों चोरों के कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गई। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि बाइक को अपने तीसरे साथी आजम के साथ मिलकर चोरी किया था, जिसे बेचने के इरादे से ले जा रहे थे।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी पुलिस ने छात्राओं को पढ़ाया साइबर सुरक्षा का पाठ
इस त्वरित कार्रवाई से नकुड़ पुलिस ने अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है कि अपराध के लिए यहां कोई जगह नहीं है।