NEWS BY: Pulse24 News
उत्तरकाशी , उत्तराखंड – उत्तराखंड शासन द्वारा अगले 6 महिनों के लिए ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायतों को प्रशासक के रूप में नियुक्त किया है। इसी के प्ररिपेक्ष में आज सीमांत विकास खंड भट्टवाडी के ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आज विकास खंड में प्रशासक के रूप में कार्य भार ग्रहण किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने ढ़ोल दमाऊ एवं फूल मालाओं के साथ इनका स्वागत किया। ग्राम प्रधानों का कहना है कि जो कार्य पिछले 5 सालों में नहीं हो पाये थे उसको आगे बढ़ाने के लिए वह दिन रात मेहनत कर पूरा करेंगे। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की इस पहल से ग्रामीणों को जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ओर गांव में ही उनके कार्य होंगे। वहीं कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात प्रधान एवं ग्रामीण रासो तांदी लगाकर झूमते हुए नजर आये।