News By:Pulse24 News Desk
घटना यूपी के जनपद कानपुर देहात की रनिया थाना के रनिया औद्योगिक इलाके की है। जहां पर फॉम के गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री आर के पोलिपैक में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग में फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास तेजी से शुरू कर दिया।
वही फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। जिसके चलते कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम को घण्टो की मशक्कत के बाद सफलता हाथ लगी और आग पर काबू पाया जा सका।
यह भी पढ़े- कॉंग्रेस कमेटी ने धरना देकर जताया विरोध, बीजेपी नेताओं पर दिखाया आक्रोश
कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड और पुलिस टीम को सफलता मिला गई और आग पर काबू पाया जा सका। वहीं आग की चपेट में आने से करीब 7 मजदूर झुलस गए। जिनमे से 6 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दो की हालत गंभीर देख उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक की माने तो गद्दा फैक्ट्री में आग लगने से 7 लोग झुलस गए है। एक बड़ी टीन शेड गिरी है। जिसको हटाने का प्रयास जारी है। एसडीआरएफ से बात हो रही है।