NEWS BY: Pulse24 News
पुरी , ओडिशा – पूर्वतन प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपाई जी की 100 वे जन्म दिवस के अवसर पर सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपाई जी की कविता साथ ही उनके आदर्शों पर विद्यार्थियो द्वारा विभिन्न कार्यकम आयोजित किया गया था। इस विशेष कार्यक्रम सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य की पहली महिला उप मुख्यमंत्री प्रभाती परीडा जी, पूरी जिले के लोक सभा संसद डॉक्टर संबित पात्र, सत्यवादी विधायक, पूरी के विधायक, ब्रह्मगिरी विधायक, पूरी एस पी, एवं जिलापाल मंच पर उपस्थित थे। सभी ने भारत और अटल बिहारी वाजपाई जी की जीवनी, आदर्श, एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को सबके समक्ष रखा।