NEWS BY: Pulse24 News
पौड़ी , उत्तराखंड – अभ्युदय परिवार द्वारा महिलाओं ने आपस में मिलकर मकरसंक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया महिलाओं ने मिलकर खिचड़ी और घुघूते बनायें इस अवसर पर भावना वर्मा ने कहा इस प्रकार के आयोजन से हमारी संस्कृति और परंपरा जीवित रहती हमारी भावी पीढ़ी इस प्रकार के आयोजन से सिखती है और हमारी संस्कृति परंपरा आगे बढ़ती है महिलाओं मकरसंक्रांति के आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया महिलाओं ने लोकगीत लोकनृत्य प्रस्तुत किये। इस अवसर पर लता बिष्ट,विपना जोशी, गुड्डी बिष्ट, अनीता वेदी,पूनम बौठियाल, नीलू शाह चन्द्रकान्ता बौठियाल,शशी शर्मा, साक्षी मेहरा,गीता वर्मा, उपासना अग्रवाल,किरन, अग्रवाल, गीता बिष्ट, पुष्पा वर्मा,माया शाह,रेखा वर्मा, अनीता लोहनी, पंखुड़ी वर्मा उपस्थित रहे।