NEWS BY: Pulse24 News
हस्तिनापुर , उत्तर प्रदेश – मध्य गंगा नहर शनिदेव मंदिर के समीप दो बाइक सवार की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों ने घायलों की सूचना थाना पुलिस को दी पीआरवी थाना पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाया गया जहां पर गंभीर हालत देखते हुए मवाना सीएससी के लिए रेफर कर दिया गया। बुधवार की शाम हस्तिनापुर मध्य गंगा नहर शनिदेव मंदिर के समीप अजब सिंह निवासी कासमपुर खोला व अन्य अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। वही विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे व्यक्ति की मोटरसाइकिल की एक दूसरे से जोरदार टक्कर हो गई , जिसके कारण दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की सूचना राहगीरों द्वारा थाना पुलिस को दी गई , जहां गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। सूत्रों के मुताबिक घायल व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य दूसरे व्यक्ति को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।