NEWS BY: Pulse24 News
पुरी , ओडिशा – अंग्रेजी नए साल के शुभ अवसर पर बालुका शिल्पी पद्मश्री सुदर्शन पटनायक जी ने निलाद्री तट पर बालू के सहायता से महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के मुख्य रूपो में से एक पद्मा रूप की हूबहू कलाकृति बनाई है , साथ ही Happy New Year 2025 भी लिखा है। इस कलाकृति से उन्होंने Go Green का संदेश दिया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि ग्लोबल वार्मिंग ने निपटने के लिए इस नए साल में गिफ्ट के रूप में एक दूसरे को एक एक पेड़ प्रदान करे और पृथ्वी को फिर से हरा भरा बनाए।