NEWS BY: Pulse24 News
कोसीकला , उत्तर प्रदेश – नगरपालिका परिषद के द्वारा थाना रोड पर पशु चिकित्सालय के समीप सभी सुविधाओं से लैस बनाये गए सार्वजनिक शौचालय का नगरपालिका अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल के द्वारा महिला सभासदो को प्राथमिकता देते हुए महिला सभासदो से फीता काटकर उदघाटन कराया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने मौके पर मौजूद सभी सभासदों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सार्वजनिक सुलभ शौचालय को रंग-बिरंगे गुब्बारे से सजाया गया। शौचालय के उद्घाटन के बाद सभी सभासदों ने शौचालय में लगी निर्माण सामग्री को बारीकी से देखकर पालिका अध्यक्ष के कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। पालिका अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने बताया कि यह सुलभ शौचालय थाना रोड पर आने वाले लोगों एवं स्थानीय व्यापारियों के लाभ के लिए नगर पालिका परिषद की करीब 10 लाख रुपए की लागत से बनवाया गया है। जिसमें महिलाएं और पुरुष के शौचालय अलग-अलग बनवाए गए हैं एक शौचालय विकलांग के लिए भी बनवाया गया है। अब तक करीब पांच सार्वजनिक शौचालय को नगर पालिका परिषद के द्वारा बनाकर नगर वासियों को सौंपने का कार्य किया गया है।