• Home
  • उत्तराखंड
  • रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
Image

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

Spread the love

पौड़ी: कंडोलिया मैदान में 76वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने प्रतिभाग किया। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दिन है जब भारत काफी गर्व के साथ संवैधानिक लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने 9ः30 बजे कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। वहां उपस्थित अधिकारी व कार्मिकों को संविधान की शपथ भी दिलाई।
कंडोलिया मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ गढ़वाल व अन्य को स्मृति चिन्ह भेंट किये। जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस 26 तारीख को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी तारीख को भारतीय संविधान लागू हुआ था। इस दौरान उन्होंने देश के महान व्यक्तियों की विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने संविधान, लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों का सम्मान करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना श्रेष्ठ योगदान देना चाहिए ताकि हम विश्व के अन्य राष्ट्रों के लिए प्रेरणा बन सके। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनपद के अंतर्गत बहुत से विकास कार्यों को पूरा किया गया है और कहीं कार्य प्रगति पर हैं जिन्हें तेजी से पूरा करने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के जवानों व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों व स्कूली छात्र छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों से रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

आयुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त ने किया ध्वजारोहण
अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल उत्तम सिंह चौहान ने आयुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संविधान की शपथ भी दिलाई। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर शहीदों व संविधान निर्माताओं को याद करते हुए कहा कि आजादी 1947 में मिल गई थी लेकिन संविधान को 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया। संविधान बनाने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा था। कहा कि आज भारत के संविधान से संपूर्ण विश्व प्रभावित है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न तहसील, विकासखंडों तथा समस्त कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, डीएफओ गढ़वाल स्वन्पिल अनिरूद्व, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, सीओ पुलिस अनुज कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला खेल अधिकारी संदीप डुकलान, जिला अभिहित अधिकारी अजब सिंह रावत, यशपाल बेनाम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे व स्थानीय लोग उपस्थित थे।


Spread the love

Releated Posts

वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News देहरादून , उत्तराखंड – दिनांक 24-04-2025 को वादी कमल सिंह सजवान पुत्र…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaApr 30, 2025

नकली पनीर की कालाबाजारी में लिप्त तीन अभियुक्त आए गिरफ्त में

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News देहरादून , उत्तराखंड – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की गोपनीय सूचना पर पुलिस…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaApr 30, 2025

यात्रा की व्यवस्थाओं और तैयारियों का एसएसपी पौड़ी ने लिया जायजा

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News पौड़ी , उत्तराखंड – विगत वर्षो कि भांति इस वर्ष भी चारधाम…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaApr 29, 2025

पुलिस ने नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को किया गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News पौड़ी , उत्तराखंड – दिनांक 19.02.2025 को स्थानीय निवासी थलीसैण द्वारा थाना…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaApr 27, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *