News By:Pulse24 News Desk
हरिद्वार,उत्तराखंड- श्री रामलीला समिति (रजि.) मौ. लक्कड़हारान ज्वालापुर, हरिद्वार का 118वां वार्षिकोत्सव आज, 26-09-2024 को भव्य तरीके से शुरू हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री तन्मय जी वशिष्ठ ने विधिवत रूप से रंगमंच पूजन किया, जिसमें पंडित विपिन बदुनि और पंडित नीतीश सिखौला ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया।
स्वागत समारोह
समिति के अध्यक्ष श्रीराम सरदार और मंत्री प्रदीप पत्थरवालो ने मुख्य अतिथि श्री तन्मय जी सरदार को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस आयोजन में पत्रकार जगत से आए पत्रकारों, जैसे तनवीर जी, सोनू जी, वासुदेव जी, शिवा जी, इंद्र कुमार जी, विपुल जी, सुनील मिश्रा जी और विनय बदन जी का भी समिति के मीडिया प्रभारी गौरव चक्रपाणि ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित
इस अवसर पर समिति के प्रबंधक नितिन अधिकारी, संयोजक प्रवीण मल्ल, स्वागतमंत्री उदित वशिष्ठ, आशुतोष चक्रपाणि, सिद्धार्थ चक्रपाणि, आलोक चौहान, राकेश चक्रपाणि, प्रवीण खेड़ेवाले, सगुन भगत, शिवांकर चक्रपाणि, दीपांकर चक्रपाणि, सत्यम अधिकारी, शिवम अधिकारी, तन्मय सरदार, नवनीत चक्रपाणि, मधुसूदन हेम्मनके, हर्षित अधिकारी, कुणाल कुँएवाले, नमन चक्रपाणि, देवांश अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन
यह वार्षिकोत्सव हरिद्वार के धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इस अवसर पर आयोजकों ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन की कामना की।