NEWS BY: Pulse24 News
फतेहगढ़ साहिब , पंजाब – आम आदमी पार्टी की तरफ से आज जिला प्रबंधन की कंपलेक्स के बाहर देश के गृहमंत्री अमित शाह खिलाफ रोस प्रदर्शन किया गया, यीशु पुराण जिला फतेहगढ़ साहिब की डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर सोना थिंद को एक मांग पत्र भी सौंपा गया बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के हलका बस्सी पठाना के विधायक और पिंडर सिंह हैप्पी ने कहा कि हम बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का निराधार बर्दाश्त नहीं कर सकते , जो भारतीय जनता पार्टी के बीच भाईचारा कम कर रहा है , उनको यह बात समझ लेनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब अंबेडकर का सत्कार नहीं करती जिसका अंदाजा अमित शाह जी के बयान से ही लगाया जा सकता है।