NEWS BY: Pulse24 News
पुरी , ओडिशा – व्यंजन द्वादशी के पावन अवसर पर पूरी स्थित गौर हरि विहार (माता मठ) में परंपरा अनुसार माता ने अपने पुत्र श्री कृष्ण जी के लिए 851 प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन प्रस्तुतकर्ता था। आज के दिन यशोदा माता अपने पुत्र श्री कृष्ण जी को विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट भोजन प्रस्तुत कर के देने की मान्यता है। उसी परंपरा को जीवित रखते हुए आज भी पूरी के माता मठ के महंत सुबल दास जी के नेतृत्व में भक्तो द्वारा सारे इंतजाम करते हुए इस कार्य को सम्पूर्ण किया गया है। एक दिन पहले से ही सारी तैयारियां की जाती है भक्त विभिन्न हिस्सों से मठ में पहुंच कर इस महत कार्य में जुट जाते है। विभिन्न प्रकार के प्रसाद को पाने के लिए भक्त राज्य के साथ साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पूरी स्थित माता मठ में पहुंचते है। मठ के महंत सुबल दास जी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वे और भक्त सभी मिलकर इस परंपरा को आज भी कुशलता पूर्वक कर प रहे है।