NEWS BY: Pulse24 News
कोटद्वार , उत्तराखंड – बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आम जनमानस में यातायात नियमों के पालन एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर 16 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक “35 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन में यातायात कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा परिवहन विभाग के साथ संयुक्त अभियान के तहत कौडिया चौराहा ,कोटद्वार पर नेत्र चिकित्सक श्री विपिन कण्डारी, बेस चिकित्सालय कोटद्वार से समन्वय स्थापित कर आस पास के टैक्सी/ऑटो/ई-रिक्शा वाहन चालकों व पुलिस ,होमगार्ड्स के जवानों का नेत्र परीक्षण कैम्प लगाकर उनके आंखों का परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान जिन वाहन चालकों को नेत्र सम्बन्धी समस्या थी, उन्हे चश्मा लगाने और अच्छे से जांच करने व चिकित्सक से परामर्श लेने हेतु प्रेरित किया गया। इस नेत्र परीक्षण के दौरान लगभग 60 से अधिक चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया साथ ही पुलिस टीम द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये नशे में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, ओवर लोडिंग न करने, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, तीव्र गति से वाहन न चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।