NEWS BY: Pulse24 News
पंजाब – पंजाब को रंगाला पंजाब बनाने के झूठे सपने दिखाकर प्रदेश की भोली-भाली जनता को लूटने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर चौपट साबित हो रही है, ऐसा कांग्रेस पार्टी पंजाब के वरिष्ठ नेता मंजीत शर्मा सरहंद ने कहा। ये बातें उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ गांवों का दौरा करते हुए टूटी सड़कें दिखाईं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता में आए ढाई साल से ज्यादा हो गया है, इस सरकार ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है और विकास कार्यों की बढ़त शून्य है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने और कर्ज लेकर पंजाब पर कर्ज का बोझ बढ़ाकर अपना पेट भरने के अलावा कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सराय बंजारा से चुन्नी, राजिंदरगढ़ से बरास, बीबीपुर से टिम्बरपुर और अन्य गांवों को जाने वाली लिंक सड़कों की हालत इतनी खराब है कि उन पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलने में भी हर दिन 100 बार सोचना पड़ता है। क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि टूटी सड़कों और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण किसी का भी घर से निकलना खतरे से खाली नहीं है। शहरवासियों में काफी भय व्याप्त है, राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इन टूटी सड़कों के कारण. मंजीत शर्मा सरहंद ने सरकार से अपील की है कि इन सड़कों को जल्द से जल्द बनाया जाए ताकि रोजाना होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके और लोगों को समस्याओं से राहत मिल सके।