NEWS BY: Pulse24 News
रिखणीखाल , उत्तराखंड – थाना रिखणीखाल पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कढ़ी कार्यवाही करने के लिए जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को निर्देश दिए गए है जिसके तहत थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल के द्वारा थाने पर ऐसे मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है , बीती शाम को स्थानीय कस्बा रिखणीखाल से सूचना प्राप्त हुई की कस्बा रिखणीखाल में कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं जिस पर थानाध्यक्ष ने त्वरित पुलिस टीम को मौके पर भेजा तो पुलिस टीम ने देखा की कस्बे में तीन लोग शराब पीकर हुड़दंग कर रहे है जिस पर तीनों हुड़दंगियों के नाम पता मालूम करने पर क्रमश वीरेंद्र सिंह रावत पुत्र आलम सिंह रावत निवासी ग्राम सिद्धखाल थाना रिखणीखाल ,गब्बर सिंह बिष्ट पुत्र संतन सिंह बिष्ट ग्राम सिरवाना थाना रिखणीखाल ओर आकाश उर्फ बंटी पुत्र राजेंद्र निवासी पीपला जागीर कस्बा व थाना नूरपुर तहसील चांदपुर जिला बिजनौर थे जिनको धारा 170/126/135 BNNS के तहत मौके से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए तीनों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल में मेडिकल कराया गया जहां पर तीनों हुड़दंगियों के द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई है तत्पश्चात आज उक्त हुड़दंगियों को परगना मजिस्ट्रेट लैंसडाउन न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने बताया की थाना क्षेत्र में शराब पीकर हुड़दंग ओर हंगामा करने वाले हुड़दंगियों को नहीं बख्शा जाएगा और हंगामा करने वाले ऐसे लोगों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस टीम में अपर उप निरी0 संजय असवाल का0अभिषेक,देवेश और चालक हरेंद्र सिंह रावत शामिल रहे।