NEWS BY: Pulse24 News
हुगली जिले की ग्रामीण पुलिस के ट्रैफिक विभाग की ओर से एक “सेफ लाइफ, सेफ ड्राइव” पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कामरकुंडू से सिंगुर दोलुईगाछा मोड़ तक हुई। इस दौरान पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई और पुलिस कर्मी, सिविक वॉलंटियर तथा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में हुगली ग्रामीण पुलिस के पुलिस अधीक्षक कमोनाशीष सेन उपस्थित थे।
उन्होंने “सेफ लाइफ, सेफ ड्राइव” अभियान के तहत एक जागरूकता टैब्लो का उद्घाटन किया। ट्रैफिक गार्ड के एक अधिकारी ने बताया कि यह टैब्लो आने वाले दिनों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर लोगों और वाहन चालकों को जागरूक करेगा।