NEWS BY: Pulse24 News
अमेठी , उत्तर प्रदेश – स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय दखिनवारा में खंड शिक्षा अधिकारी जामों शोभनाथ यादव जी व नोडल शिक्षक संकुल दखिनवारा अजय कुमार मौर्य के नेतृत्व में रैली आयोजित कर घर घर जाकर नामांकन हेतु जनसंपर्क किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी जामों शोभनाथ यादव द्वारा अभिभावकों से मिलकर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया । उनके द्वारा सेवित क्षेत्रों दिव्यांग बच्चों को भी चिह्नांकित कर नामांकन कराया गया। स्कूल चलो अभियान रैली में प्रभारी प्रधानाध्यापक राज कुमार चौधरी, सहायक अध्यापक बजरंग बली, अर्पित कुमार मिश्र, सुनील कुमार, प्रीती तिवारी , शिक्षामित्र राजेश कुमारी, व स्पेशल एजुकेटर कमलेश कुमारी ने सक्रिय रूप से घर घर जाकर नामांकन हेतु जनसंपर्क किया गया।