NewsBy-Pulse24 News Desk
पंजाब- नानूराम जाट निवासी बगडीयों कि ढाणी ग्राम सरगोठ ने शुक्रवार की सुबह विनायक होटल सरगोठ के मालिक श्यामलाल पुत्र नानूराम, सुरेंद्र कुमार, नरेश मोगा पुत्र मालीराम जाट मंजू देवी पत्नी श्यामलाल जाट एवं विनोद बलोदा पुत्र जगदीश प्रसाद बलोदा अन्य करीब 40 से 50 लोग एकराय होकर हाथों में हथियार लेकर जबरन प्रार्थीगण कि भूमि में गाली गलौज करते हुए घुस गये।
जिसके बाद एक ट्रैक्टर मय रोटावेटर जिसको विनोद बलोदा का भाई चला रहा था उसने सरसों की फसल को रोटावेटर से नष्ट करने लगा और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने महिलाओं के साथ मारपीट की।
यह भी पढ़ें- किसानों का प्रदर्शन, मंडियों में धान नहीं उठाने से बढ़ी परेशानी
ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच करवाने एवं आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामले में शांतिभंग के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया और पुलिस मामले कि जांच में जुट गई है।