News By:Pulse24 News Desk
कानपुर के महाराजपुर स्थित पुरवामीर इलाके में हुई हत्या के मामले में आरोपित और पुलिस के बीच देर रात हुई मुठभेड़ का मामला सामने आया है जिसमे दोनों ओर से जमकर फायरिंग की बात सामने आ रही है, वहीं पुलिस की ओर से जवाबी हमले में आरोपित के पैर में गोली लगी है जिसके बाद पुलिस ने घायल हत्या के आरोपी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है ।
बताते चले कि हत्या के मामले में जिस युवक को आरोपित बनाया गया है उसकी एक नाबालिक बच्ची ने फोटो के माध्यम से शिनाख्त की थी जिसके आधार पर पुलिस टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था । लेकिन अपराधी उस वक्त पुलिस की चाल समझ गया ।
यह भी पढ़े- बहन की गवाही रोकने के लिए युवक की हत्या, इलाके में दहशत
वहीं देर रात मुख़बिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित को पकड़ने की तैयारी की लेकिन जैसे ही पुलिस टीम आरोपी के करीब पहुँची तो अचानक पुलिस पर फायर कर दिया गया जिसमें पुलिस टीम बाल बाल बच गयी । जिसके बाद जवाबी हमले में पुलिस ने इस अपराधी का हाफ एनकाउंटर कर दिया । फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज शुरू हो चुका है ।