News By:Pulse24 News Desk
जम्मू-कश्मीर- अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह की 129वीं जयंती सोमवार को पूरे जम्मू में उत्साह के साथ मनाई गई और विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक समूहों ने अपने समय के “महान समाज सुधारक” को श्रद्धांजलि देने के लिए सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए।
बता दें युवा राजपूत सभा के नेतृत्व में लंबे आंदोलन के जवाब में जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने 2022 में अंतिम डोगरा शासक की जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था।
इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने भी महाराजा हरि सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करी।
वहीं युवा राजपूत सभा और जम्मू कश्मीर के लोगों ने महाराजा हरि सिंह की 129वीं जयंती भव्य तरीके से मनाई और उनके योगदान और समाज की भलाई के लिए महाराजा द्वारा किए गए सुधारों को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़े- विधानसभा चुनाव: उमर अब्दुल्ला ने डल झील पर शिकारा रैली से बढ़ाई चुनावी गर्मी
युवा राजपूत सभा के सदस्यों ने ढोल नगाड़ों के साथ बन तालाब से तवी पुल तक रैली निकाली, जहां अंतिम डोगरा शासक की प्रतिमा स्थापित है।