News By:Pulse24 News Desk
अमरेली,गुजरात- जाफराबाद बंदर में लगातार बारिश के कारण “बुबला” (बॉम्बे डक) के खराब होने से करोड़ों का नुकसान हुआ है। जाफराबाद बंदर पर सुखाने के व्यवसाय में लगे खारवा समाज के लोग बताते हैं कि बुबला मछलियां समुद्र से पकड़ी जाती हैं और किनारे पर लाकर सुखाई जाती हैं। तीन-चार दिन धूप में सुखाने के बाद इन्हें बंडल बनाकर देश-विदेश में भेजा जाता है।
हालिया बारिश के चलते इस प्रक्रिया में बाधा आई है, जिससे व्यवसाय ठप पड़ा है। खारवा समाज बोट एसोसिएशन के अध्यक्ष कनैयालाल सोलंकी ने सरकार से अपील की है कि वे इस संकट के समय मदद करें ताकि उन्हें हुए नुकसान की भरपाई हो सके।
उन्होंने कहा कि इस तरह की बारिश से उन्हें करोड़ों का नुकसान हो रहा है, जो उनके व्यवसाय के लिए बेहद चिंताजनक है।