News By:Pulse24 News Desk
टोडाभीम – कस्बे के बालाजी रोड पर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक में बाल संसद का गठन किया गया। प्रधानाचार्य श्री सोमराजमीना ने इस विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि बाल संसद के गठन परिणाम- स्वरूप छात्रो को लोकतांत्रिक मूल्यो ल्यो व प्रक्रियामों की जानकारी प्रदान कर विद्यालय विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जायेगा विद्यालय जीवन कौशल एवं नागरिकता गतिविधि प्रभारी श्री इन्द्राजलाल मीना के निर्देशन में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से बाल संसद का गठन किया गया। सम्पूर्ण बाल संसद गठन प्रक्रिया में लोकतांत्रिक प्रणाली अनुसार चुनाब करवाकर प्रतिनिधियों का चुनाब किया गया और निम्नानुसार पीएमश्री बाल संसद का गठन किया गया।
कक्षा 6 से आजीवा, कक्षा 7 से काजल तुमारी सैनी कक्षा 8 से मीनूमहावर कक्षा उसे आफरीन, कक्षा 10 से गौरख कुमार बैरखा, कक्षा ।। A से सौरभ बैखा ।। B से बिट्टू मित्तल ।। ० से टीना सैनी 11 से गौरव मीना II E से मोहित मीना II F से योगेश बैखा कक्षा 11 G से अंकित मीना कक्षा 12A से भवानी बेखा, 12 13 से पवनकुमार 120 से रहमत नूर 12 से जगदीश सैनी, 12E से अंजली बेखा 12 F से प्रियांशु भारद्वाज एवं 12 ज से नेहा जाटव को सांसद के रूप में चुना गया।
प्रधानमंत्री पद के लिए हुए चुनाव में त्रिकोणिय – मुकाबले में नेहा जाटव व पवनकुमार मीना को बराबर 7-7 मत मिले प्रधानमंत्री पद का चुनाव पर्ची जलकर किया गया जिसमे कक्षा श्रा B के छात्र पवनकुमार मीना भाग्य के सहारे विजय अर्जित कीत. प्रभारी अधिकारी एवं प्रधानाचार्य श्री सोमराज मीना ने विजयी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के सदस्यों सहित छात्र, छात्राएं उपरिकत रहे।
यह भी पढ़ें- मां अष्टभुजी मंदिर में नवरात्र पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भव्य भंडारे का किया आयोजन
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडाभीम में प्रधानाचार्य सोमराज मीणा छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिए बहुत मेहनत करते हैं वह स्टाफ को बच्चों के भविष्य के बारे बहुत मेहनत करते हैं टाइम टू टाइम स्टॉप स्कूल में रहता है प्रधानाचार्य सोमराज मीणा बहुत अच्छा कार्यकाल रहता है शिक्षा के बारे में बच्चों पर पूरा ध्यान देते हैं