खटीमा फाइबर्स द्वारा व्यवसाइयों का भुगतान नहीं करने पर रोष

खटीमा फाइबर्स द्वारा व्यवसाइयों का भुगतान नहीं करने पर रोष

Spread the love

उधमसिंह नगर , उत्तराखंड – खटीमा फाइबर्स लिमिटेड में व्यवसाईयों को 6 करोड रुपए की बकाया धन राशि नहीं मिलने पर नए मैनेजमेंट का घेराव किया गया । दरअसल खटीमा फाइबर्स प्राइवेट लिमिटेड में पुराने मनगमेंटन की जगह नये मैनेजमेंट के द्वारा काम करना शुरू कर दिया है।

पुराने लगभग 12 व्यवसायी जो खटीमा फाइबर को गत्ता, भूसी, कबाड़ आदि फैक्ट्री को उपलब्ध कराते थे उनकी करीब 6 करोड रुपए की धनराशि में से केवल एक पर्सेंट का भुगतान किया गया। खटीमा फाइबर्स में बकाया होने पर और खटीमा फाइबर्स द्वारा मात्र एक परसेंट धनराशि दिए जाने की बात पर व्यवसाय करने वाले आक्रोशित हो गए और नए मैनेजमेंट का घेराव कर उनकी पूरी रकम 6 करोड़ रूपया देने की मांग रखी।

वही खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने भी व्यवसायियो के पक्ष में नए मैनेजमेंट के सामने बात रखी। इस पर महावीर प्रसाद अग्रवाल , कमर्शियल एडवाइजर का कहना है कि क्योंकि व्यवसाईयों का केस कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए उनका यहां पर कोई लीगल प्रोसेस नहीं बनता। चूँकि विधायक भुवन कापड़ी ने बात रखी है तो उच्च मैनेजमेंट से बात की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पूर्व प्रधान ने किया श्मशान घाट की जमीन पर अवैध कब्जा

वही विधायक भुवन कापड़ी का कहना है कि फैक्ट्री के प्रबंधन द्वारा 15 दिन का समय दिया गया है। यदि 15 दिन के अंदर व्यवसाइयों को उनका धन नहीं मिला तो उस पर वे आगे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं व्यवसायी धन नहीं मिलने पर तालाबंदी करने तक की बात कह रहे हैं।


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *