NewsBy-Pulse24 News Desk
ठाकुरगंगटी , झारखण्ड – 14 अक्टूबर को समाहरणालय कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर कार्मिक कोषांग एवं प्रशिक्षण कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की गई।
उपायुक्त के द्वारा कार्मिक कोषांग और प्रशिक्षण कोषांग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों के अलावा आवश्यक कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। विधानसभा चुनाव से पूर्व पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान कर्मी, द्वितीय मतदान कर्मी एवं तृतीय मतदान कर्मी सभी के प्रशिक्षण का कार्य ससमय करा लिया जाए।
सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम में मॉक पोल कैसे कराया जाता है, मॉक पोल के उपरांत पर्चियों को सुरक्षित रखना है , आदि से संबंधित बातों की विवरणी के संबंध में विचार विमर्श किया गया। प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण कैलेंडर ससमय तैयार लिए जाएं एवं तिथिवार सभी को चुनाव से संबंधित पूर्ण प्रशिक्षण दिए जाएं।
पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने कोषांग से संबंधित बुक को साथ रखें एवं उसे पूरी तरह पढ़ लें। इससे चुनाव कार्यो को संपादित करने में काफी सहूलियत सभी को होगी। इस दौरान उपायुक्त ने अपर समाहर्ता,गोड्डा श्रीमती प्रेमलता टुडू को निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों से संबंधित रिपोर्ट सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से मांग लिया जाए। ताकि जिला स्तर पर आगे की आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
यह भी पढ़ें- खटीमा फाइबर्स द्वारा व्यवसाइयों का भुगतान नहीं करने पर रोष
इस अवसर पर अपर समाहर्ता गोड्डा श्रीमती प्रेमलता टुडू , जिला भू -अर्जन पदाधिकारी,गोड्डा रितेश जयसवाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोड्डा श्रीमती मिथिला टुडू, जिला योजना पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सहित संबंधित कोषांग के अधिकारीगण एवं अन्य उपस्थित थे।