NewsBy-Pulse24 News Desk
अकोला, महाराष्ट्र- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक गठबंधनों में उथल-पुथल शुरू हो गई है। इस बीच RSP की प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम सेमहायुति को बड़ा झटका लगा है, जब राष्ट्रीय समाज पार्टी के प्रमुख महादेव जानकर ने महायुति को छोड़ने का ऐलान किया और अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
महादेव जानकर ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी अब महाराष्ट्र के सभी विधानसभा सीटों पर वह अकेले ही चुनाव लड़ेगी. साथ ही आगे जानकारी दी गई है कि महादेव राव जानकार की पार्टी राष्ट्रीय समाज पक्ष ने अकोला समेत पूरे विदर्भ में विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है।
पार्टी के विदर्भ अध्यक्ष डॉक्टर तौसीफ अहमद ने अकोला के एक निजी होटल में आयोजित पत्रकार परिषद के माध्यम से कहा कि आने वाले दिनों में विभिन्न ने पार्टियों के कार्यकर्ता राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल होने वाले हैं। आपको बता दें कि इससे पहले महादेव राव जानकार की पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन में थी लेकिन विधानसभा चुनाव में गठबंधन खतम हो चुका है।
यह भी पढ़ें- 25 अक्टूबर को हुबली में राज्य सरकार के खिलाफ विशाल विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय
उसी तरह विदर्भ की पुरी सीटो मे पाटी अपने उमेदवार खडे करेंगी ऐसा भी इसवक्त कहा गया तथा २ से ३ दिनो मे पाटी उमेदवारों के नामों की भी घोषणा करनेवाली है। RSP मुख्य मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे जिम महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दे शामिल है इस अवसर पर आरएसपी के सभी नेता और पदाधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे