NewsBy-Pulse24 News Desk
उत्तराखंड- रूड़की के श्री योगेश्वर विद्यालय में फिट इंडिया खेलो भारत युवा फेडरेशन के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन समारोह किया गया। बता दें कि खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिट इंडिया खेलो इंडिया के तहत खेलो भारत युवा फेडरेशन के तत्वाधान मे रूड़की के श्री योगेश्वर विद्यालय में दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से कई टीमों ने विभिन्न खेलों मे प्रतिभाग किया था जिसका आज समापन किया गया जिसमें अतिथियों के द्वारा विजेता टीमो को मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।
फेडरेशन के प्रेजिडेंट मोहित कुमार ने बताया कि राज्यस्तरीय चैंपियनशिप मे पूरे प्रदेश से पहुँचे खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेलों में प्रतिभाग किया था। इस दौरान वॉलीबॉल, कबड्डी,खो-खो,बास्केटबॉल, बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन किया गया जिसमें विजेता खिलाड़ियों को मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि गाँव देहात मे प्रतिभाओं की कमी नही है और इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना है।
उन्होंने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को नेशनल लेवल पर जाने का मौका मिलेगा। फेडरेशन के सेक्रेटरी अवधेश कुमार ने कहा कि आज के समय मे बच्चे इंटरनेट के माध्यम से सोशल मीडिया पर समय खराब करते हैं और खेलों से दूर होते चले जा रहे है। इस तरह के आयोजनों से प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। विशिष्ठ अतिथि जितेंद्र पुंडीर ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में उत्साह बढ़ता है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नव चेतना भवन मे मनाई गई स्व. पंडित एन डी तिवारी की जयंती
खेलों को लेकर राज्य और केंद्र सरकार प्रोत्साहन दे रही है जिससे बच्चे देश विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। कबड्डी कोच वर्षा ने कहा कि आज के समय में खेलों में लड़कियाँ भी लड़कों के बराबर हैं। इस तरह के आयोजन से गरीब व देहात क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों को मौका मिलता है।